सालों बाद भी नहीं बन पाई दिव्या भारती की बायोपिक

मुंबईः बॉलीवुड में कम समय और उम्र में पहचान बनाने वाली दिव्या भारती ने 5 अप्रैल 1993 में दुनिया को अलविदा कह दिया था. आज खूबसूरत एक्ट्रेस का पुण्यतिथि है. दिव्या की मौत के बाद कई फिल्में अधूरी रह गई. साथ ही दिव्या की मौत के बाद उनके जीवन पर बनने वाली फिल्म आज भी अधूरी है. जानिए दिव्या के जीवन से जुड़ी खास बातें.

दिव्या भारती

दिव्या ने एक्टिंग की शुरूआत तेलुगु फिल्मों के स्टार चिंरजीवी और मोहन बाबू के साथ की थी. दिव्या के जीवन पर एक फिल्म की औपचारिक घोषणा की गयी थी “लव बिहाइंड द बॉर्डर” लेकिन यह फिल्म कभी नहीं बन सकी. इस फिल्म में दिव्या के किरदार के लिए ग्रीक एक्ट्रेस तैतियाना का नाम भी घोषित हो गया था. साथ ही अन्य स्टारकास्ट का भी ऐलान हो चुका था.

यह भी पढ़ेंः हिरण को मारने वाला ‘टाइगर’ दोषी करार, जज ने सुनाई 5 साल की सजा

10 मई 1992 को दिव्या ने गोपनीय ढंग से फिल्म निर्माता साजिद नाडियावाला के साथ शादी की थी. कहा जाता है कि यह शादी करवाने में गोविंदा ने सहयोग किया था.

दिव्या ने इस्लाम कबूल किया था और अपना नाम बदलकर सना नाडियावाला रखा था.

दिव्या भारती की अचानक हुई मृत्यु के सही कारणों का खुलासा अभी भी नहीं हो सका. साल 1998 में पुलिस ने इसे दुर्घटनाजनित मृत्यु मानकर केस बंद कर दिया था.

 

 

LIVE TV