जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर सिंह ने डीएम को लिखा पत्र, बेहिसाब वनों के कटाई को लेकर मांगा जवाब

अम्बिकापुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने सरगुजा कलेक्टर को पत्र लिख कर कहा है कि मीडिया के माध्यम से मुझे जानकारी मिली कि आपने उदयपुर क्षेत्र के प्रस्तावित खनन को लेकर मेरे द्वारा 30 मई 2022 को लिखे गए पत्र का जवाब दिया है। जबकि अब तक मुझे यह पत्र नहीं मिला है।

खबरों के मुताबिक आपने कोल बेरिंग एक्ट की बात कही है, जिसका उल्लेख मैनें भी किया था। मैंने केवल आमजनों के द्वारा ग्रामसभा की वैधता पर जो सवाल खड़ा किया गया था, जिसका उल्लेख करते हुए पुनः पारदर्शी तरिके से ग्रामसभा बुलाने की बात कही थी।

उपाध्यक्ष ने कहा कि मेरा मानना है कि जब उक्त गांव के ग्रामीण स्वयं ही उस क्षेत्र में प्रस्तावित उत्खनन को लेकर जंगल में बैठ कर अपना असंतोष एवं आक्रोश जाहिर कर रहे हों और लगभग तीन महिने से अनिश्चितकालिन हड़ताल पर बैठ कर फतेहपुर में 28 अगस्त 2017, हरिहरपुर में 24 जनवरी 2018 एवं साल्ही में 27 जनवरी 2018 को हुई ग्राम सभा की वैधता पर स्वयं सवाल खड़ा कर रहे हों।

ऐसी स्थिति में हम सब का यह नैतिक दायित्व है कि समस्त ग्रामवासियों को ग्रामसभा से मिले संवैधानिक अधिकारों पर कोई सवाल खड़ा न हो इसलिये पुरे कोरम की ग्रामसभा बुलाकर सबका स्पष्ट एवं पारदर्शी अभिमत जाना जाये।

उन्होंने आगे लिखा कि ग्रामीणों से यह भी जानकारी मिली कि इस मसले पर माननीय राज्यपाल महोदया से जब इनकी मुलाकात हुई थी तो उन्होंने इस पुरे मामले पर जांच कराने की बात कही थी और जब जांच का विरोध कर रहे लोगों का पक्ष ही नहीं लिया गया। इसके साथ ही

सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल की मौजुदगी में रात्रि में हुई वनों में पेड़ों की कटाई को लेकर भी लोगों में असंतोष एवं आक्रोश है।
उन्होंने सीएम भूपेश बघेल की मंशा जाहिर करते हुए कहा कि पेड़ों की कटाई के पूर्व वृक्षारोपण भी नहीं किया गया। जबकि पेड़ के बदले पेड़ लगाने की व्यवस्था के अंतर्गत प्रत्येक एक एकड़ पेड़ के बदले दो एकड़ पेड़ लगाने का प्रावधान है, जिसे पूरा नहीं किया जा रहा है।

उन्होंने पत्र के माध्यम से डीएम को आग्रह करते हुए कहा कि जब तक इस संवेदनशील विषय पर ग्रामवासियों का स्पष्ट सहमति पारदर्शी तरीके से सामने नहीं आती तब तक व्यपवर्तन की कार्यवाही पर रोक लगाया जाए। अत: ग्रामवासियों के पूरे कोरम के साथ विशेष ग्रामसभा बुलाकर उनका स्पष्ट मत जानना हितकारी होगा। उन्होंने अंत में डीएम से जवाब मांगा गया है।

LIVE TV