ईद के खुशनुमा माहौल में खलल, घाटी में नमाज के बाद पत्थरबाजी से हालात तनावपूर्ण

श्रीनगर आज जहां पूरा देश ईद के जश्न में डूबा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ कश्मीर में पत्थरबाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। घाटी में आज पत्थरबाजों ने ईद की नमाज के बाद उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। जिसके बाद पत्थरबाजों और सेना के बीच झड़प शुरु हो गई।

पत्थरबाजी

दरअसल शनिवार को अनंतनाग में ईद की नमाज के बाद एक-दूसरे को मुबारक बात देने की बजाय पत्थरबाजी हुई और आतंकी संगठन आईएस के झंडे फहराए गए वहीं नौशेरा में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन कर फायरिंग की जिसमें एक जवान शहीद हो गया।

यह भी पढ़े: धरने पर मोदी ने साधी चुप्पी, विरोध में घर-घर जाकर ‘चिल्लाएंगे’ केजरीवाल!

पत्थरबाजी की इस घटना के बाद घाटी में ईद के मुबारक मौके पर भी तनाव का माहौल है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने श्रीनगर इलाके में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं।

इधर, बीएसएफ ने जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में कार्रवाई करते हुए दो संदिग्ध पाकिस्तानियों को गिरफ्तार किया है, इसमें एक की उम्र 22 वर्ष और दूसरे की उम्र 31 वर्ष बताई जा रही है।

बता दें कि ईद के मौके पर घाटी में पत्थरबाजी की घटनाओं का सेना को पहले से आभास था। इसी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम घाटी में किए गए थे। अनंतनाग में ईद की मौके पर पत्थरबाजी की घटना पिछले साल भी हुई थी।

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर एक जवान शहीद

पिछले साल भी ईद के ही दिन पत्थरबाज बाज नहीं आए थे और उन्होंने नमाज के बाद पत्थरबाजी की थी।

गौरतलब है कि दो दिनों से पूरा कश्मीर मातम में डूबा है। राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की हत्या और फिर सेना के जवान औरंगजेब को अगवा कर की गई उनकी हत्या के बाद पूरा कश्मीर इन दोनों की शहादत पर खून के आंसू रो रहा है। शनिवार को सेना के शहीद जवान औरंगजेब को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। आतंकवादियों ने औरंगजेब को अगवा कर बेरहमी से हत्या कर दी थी।

LIVE TV