Dish TV, Airtel और Hathway ने प्रत्येक चैनल की नई कीमतों का किया ऐलान, देखें नई प्राइस लिस्ट
नई दिल्ली। भारत के अधिकतर डीटीएच ऑपरेटर्स ने अपने नए चैनल के कीमत का ऐलान कर दिया है जो कि 1 फरवरी 2019 से लागू कर दिए जाएंगे। इसमें Airtel डिजिटल TV और डिश TV ने सबसे पहले चैनलों की कीमतों की लिस्ट जारी की है।
वहीं केबल टीवी वितरकों और मल्टी सिस्टम ऑपरेटर (MSO) मसलन Den नेटवर्क, Hathway केबल और Siti केबल ने भी अपने पैक व सिंगल चैनल की कीमतें जारी की हैं। ट्राई के नए फ्रेमवर्क के तहत अब दर्शक केवल उन्हीं चैनल के लिए भुगतान करेंगे जो वो सब्सक्राइब करना चाहते है। तो आइए जानते हैं किस ऑपरेटर का कौन सा पैक कितने में उपलब्ध होगा।
Dish TV
ऑपरेटर्स ने शैली के हिसाब से चैनल को अलग-अलग बांटा है। Dish टीवी ने चैनल आधारित कीमतें जारी की हैं। इसमें फ्री टू एयर चैनलों की संख्या अधिक है। साथ ही कई पेड चैनल भी हैं। इसकी लिस्ट में इंग्लिश न्यूज, हिन्दी मूवीज, लाइफस्टाइल/फैशन, स्पोटर्स चैनलों के नाम अलग से हैं। वहीं लिस्ट में सोनी पिक्चर नेटवर्क के हैप्पी इंडिया 31, हैप्पी इंडिया प्लेटिनम और हैप्पी इंडिया एचडी पैक भी शामिल है।
Airtel Digital TV
कंपनी कंपनी स्टार स्पोर्ट्स, सोनी और जी कैफे जैसे प्रीमियम चैनल के लिए प्रति माह 20 रुपये से 22 रुपये तक चार्ज करेगी। डिश टीवी की तरह एयरटेल डिजिटल टीवी ने स्टार वैल्यू और Sony Happy India जैसे नए पैक भी पेश किए हैं।
Hathway
केबल ऑपरेटर हैथवे ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए आकर्षक पैकेज उतारा है। ये पैक 56 रुपए से 166 रुपए के बीच उपलब्ध होंगे। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक वहीं Den के मंथली पैक में 4 रुपए से 145 रुपए के बीच सन टीवी, नेटवर्क, डिस्कवरी और डिज्नी चैनल देखने को मिलेगा। वहीं डेन नेटवर्क्स के शुरुआती पैक की कीमत 4 रुपये से शुरू होकर 145 रुपये तक है।
सिटी केबल
सिटी केबल ने अलग तरीके की लिस्ट जारी की है, जिसमें पैक 52 रुपए से शुरू होकर 166 रुपए तक का होगा। यह लिस्ट पेड चैनल देखने वालों को ध्यान में रखकर बनी है।
केबल सर्विस प्रोवाइडर देंगे 130 रुपए में सेवा
नेटफ्लिक्स का ‘बर्डबॉक्स चैलेंज’ से दूर रहने का आग्रह
इन सर्विस प्रोवाइडर के मुकाबले अन्य केबल सर्विस प्रोवाइडर अधिकतम 130 रुपए में 100 फ्री टू एयर चैनल उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहे हैं। ट्राई के नए नियम के अनुसार फ्री टू एयर चैनल चुनने की आजादी ग्राहक को मिलेगी।
देखें लिस्ट