जर्जर बिजली के पोल से गई युवक की जान, सो रहा प्रशासन
रिपोर्ट- अनुज कुमार शर्मा
उधम सिंह नगर। सीमान्त खटीमा में बिजली विभाग की उदासीनता कभी भी जानलेवा साबित हो सकती है। क्योंकि खटीमा नगर सहित ग्रामीण इलाकों में कई स्थानों पर बिजली के लंबे जर्जर हो चुके है। नीचे से गल चुके बिजली के खंबे कभी भी जानलेवा हादसे को जन्म दे सकते है लेकिन इसके बावजूद भी बिजली महकमा उदासीन बना बैठा है।
वहीं हम आपको बता दे कि पूर्व में भी ऐसे ही जर्जर बिजली के पोल की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो चुकी है। लेकिन विद्युत महकमा फिर से हादसे की बांट जोह रहा है जबकि स्थानीय जनता कई बार जर्जर हो चुके पोलो की शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से कर चुकी है।
यह भी पढ़े: मोदी को मौलाना की सलाह, मस्जिद जाना ही नहीं वहां के लोगों के लिए कुछ करना है बहादुरी का काम
वही दूसरी तरह खटीमा इलाके में कई विद्युत पोलो के जर्जर होने की बात जहां विद्युत अधिकारी मान रहे है तो वही कुछ को बेल्डिंग से सही करने तो ज्यादा जर्जर पोलो को बदलने की दलील दे रहे है। फिलहाल यमदूत बनकर जानलेवा बन सकने वाले बिजली के जर्जर खंबे अभी भी खटीमा के कई इलाको में खड़े है।