#bigboss11: ढिंचैक पूजा पर गिरी एलिमिनेशन की गाज, दो हफ्ते में हुईं घर से बाहर
मुंबई: ढिंचैक पूजा की गाड़ी बिग बॉस में चलना बस शुरू ही हुई थी कि उसमें ब्रेक लग गया है. बिग बॉस का एक और हफ्ता निकल गया और इस बार पूजा को घर से बाहर का रास्ता देखना पड़ा.
दो हफ्ते पहले ही पूजा ने बिग बॉस के घर में धमाकेदार वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. लेकिन घर में पहुंचने के बाद से ही वह दर्शकों को कुछ ख़ास एंटरटेन नहीं कर पायीं. घर से एविक्ट होने के बाद पूजा ने बिग बॉस को लेकर काफी खुलकर बात की है.
अपने मज़ाक उड़ाए जाने की बात पर पूजा बोलीं, ‘मुझे लगता नहीं है कि मेरा मज़ाक उड़ाया जा रहा था.क्यूंकि शब्दों से कुछ फर्क नहीं पड़ता. घरवालों को इस चीज से ख़ुशी मिल रही ही इसलिए वो ये कर रहे है.’
विकास गुप्ता के साथ हो रहे बर्ताव के बारे में भी पूजा ने खुलकर अपनी राय रखी. पूजा बोलीं, ‘कहीं ना कहीं ये एक्सट्रीम हो जाता है. विकास थोड़े इमोशनल हैं और बतौर प्रोड्यूसर उन्हें आदत नहीं ऐसे सुनने की.’
पूजा ने यह भी बोला की उन्हें घर में एडजस्ट करने में थोड़ा टाइम लगा. पूजा ने कहा की घर में ज्यादातर प्रतियोगी इतने एग्रेसिव पब्लिसिटी के लिए हैं. उन्होंने बताया की घर में सबसे ज्यादा टीआरपी शिल्पा, आकाश और अर्शी की वजह से है.
पूजा ने हिना को एक स्ट्रांग कंटेस्टेंट बताते हुए यह भी कहा कि हितेन शायद इस गेम में काफी आगे तक जाएंगे. अपने एवेक्शन को लेकर पूजा ने कहा की यह पब्लिक का डिसिशन है और वह इसकी पूरी रिस्पेक्ट करती हैं.