वॉर्नर ने छोड़ी सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी, जल्द मिलेगा नया कैप्टन

हैदराबाद| बॉल टेम्परिंग मामले में विवादों का सामना कर रहे आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी से हटने का फैसला किया है।

डेविड वॉर्नर

वेबसाइट ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान वॉर्नर के साथ-साथ स्टीव स्मिथ और कैमरून बैंक्रॉफ्ट भी बॉल टेम्परिंग मामले में फंसे हैं।

यह भी पढ़ें :  बॉल टैम्परिंग: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के सीईओ ने मांगी माफी, वार्नर, स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट की छुट्टी

वॉर्नर से पहले स्मिथ ने सोमवार को आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। स्मिथ पर बॉल टेम्परिंग की योजना तैयार करने का आरोप है।

यह भी पढ़ें : फीफा विश्व कप के बहिष्कार की चर्चा को यूरोपीय आयोग ने किया खारिज 

इस मामले पर सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के. सनमुगम ने कहा, “हालिया मामलों को देखते हुए वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। टीम के नए कप्तान की घोषणा जल्द ही की जाएगी।”

LIVE TV