वाशिंगटन में श्वेतों के वर्चस्व के खिलाफ प्रदर्शन

वाशिंगटन। अमेरिका के वाशिंगटन में कई स्थानों पर रविवार को श्वेत राष्ट्रवादी प्रदर्शनों के विरोध में हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे। प्रदर्शनकारी व्हाइट हाउस से थोड़ी ही दूर लफायेट पार्क में इकट्ठा हुए।
वाशिंगटन में श्वेतों के वर्चस्व के खिलाफ प्रदर्शन
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, प्रदर्शनकारी घातक शेर्लोट्सविले प्रदर्शन की पहली वर्षगांठ के मौके पर यहां इकट्ठा हुए। इस दौरान एक श्वेत ने महिला प्रदर्शनकारी की हत्या कर दी थी, जिससे देशभर में गुस्सा फैल गया था।

संभावित संघर्ष की स्थिति से बचने के लिए वाशिंगटन कानून प्रवर्तनालय सड़कों पर उतरा और कानून एवं व्यवस्था दुरुस्त की।

यह भी पढ़े: कोलंबो वनडे में मेजबान श्रीलंका ने द. अफ्रीका को दी करारी हार, 121 रन पर समेटा

इस दक्षिणपंथी रैली के आयोजकों का कहना है कि उनका उद्देश्य श्वेत नागरिक अधिकारों की वकालत करना है लेकिन नस्लवाद फैलाने को लेकर उनकी आलोचना की गई। यह रैली लफायेट पार्क में शाम 5.30 बजे शुरू हुई थी।

प्रदर्शनकारी हाथों में नस्लवाद, फांसीवाद और बहुविवाद की निंदा में पोस्टर लिए खड़े थे और नारेबाजी की।

LIVE TV