
वाशिंगटन। सर्वे के मुताबिक, डेमोक्रेट उम्मीदवारों को महिलाओं में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। 62 फीसदी महिलाओं ने डेमोक्रेट्स का समर्थन किया है और रिपब्लिकन को 35 फीसदी महिलाओं का समर्थन मिला है।
पुरुषों की राय बंटी हुई है। 49 फीसदी पुरुषों ने अपने-अपने जिलों में रिपब्लिकन का समर्थन किया तो वहीं डेमोक्रेट्स को 48 फीसदी पुरुषों का समर्थन मिला है।सर्वेक्षण में 88 फीसदी अश्वेतों का समर्थन डेमोक्रेट्स को मिला।
पेरिस में पुतिन से मुलाकात को लेकर आश्वस्त नहीं : ट्रंप
सीएनएन के सर्वे के मुताबिक, 10 में से करीब सात मतदाताओं ने कहा कि जब मंगलवार को वह मतदान करेंगे तो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक संदेश भी भेजेंगे।
कुलमिलाकर 42 फीसदी संभवित मतदाताओं ने कहा कि उनका वोट राष्ट्रपति के विरोध में होगा जबकि 28 फीसदी ने कहा कि वे उनका समर्थन करेंगे।