डेल ने लांच किया ‘एक्सपीएस 13’, कीमत और फीचर्स दोनों हैरान करने वाले

डेल नेनई दिल्ली। डेल ने सोमवार को नया लैपटॉप एक्सपीएस 13 भारतीय बाजार में उतारा है, जिसकी कीमत 84,590 रुपये से शुरू होती है। इस 13.3 इंच के लैपटॉप में इंटेल की आंठवी पीढ़ी का कोर प्रोसेसर लगा है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस डिवाइस में ‘इंफिनिटी टच डिस्प्ले’ है, जोकि स्क्रीन के स्थान को अधिकतम कर देता है और 11 इंच के आकार वाले लैपटॉप में 13.3 इंच की स्क्रीन को समा देता है।

माइक्रोसॉफ्ट ने इस धाकड़ ड्यूअल-स्क्रीन डिवाइस का पेटेंट किया दाखिल

इस लैपटॉप में 170 डिग्री की आईपीएस वाइड-व्यूइंग एंगल की स्क्रीन है, जिसकी तीव्रता 400 निट स्क्रीन है।

डेल इंडिया के उत्पाद विपणन निदेशक (उपभोक्ता और लघु व्यवसायों) एलेन जो जोश ने कहा, “एक्सपीएस हमारे अल्ट्राबुक पोर्टफोलियो का नेतृत्व करता है और हम इसे और अधिक नवाचार के साथ पेश करते रहेंगे।”

विज्ञापनदाताओं को फेसबुक का तोहफा, वाट्स एप के जरिए यूजर्स तक पहुंचाएगा बात

यह डिवाइस महज 5.2 मिमी पतला है और इसका वजन 1.22 किलोग्राम है। डेल एक्सपीएस 13 में मजबूती के लिए कॉनिंग गोरिल्ला ग्लास एनबीटी है।

दोस्तों को ‘म्यूट’ करने के लिए फेसबुक लाया ‘स्नूज’ फीचर, जानिए कैसे आएगा काम

इसमें ‘थंडरबोल्ट 3’ पोर्ट है, जो टाइप-सी कनेक्टिविटी की नवीनतम पीढ़ी है, जिसकी ट्रांसफर स्पीड यूएसबी 3.0 का 8 गुणा है और 40 जीबीपीएस तक है तथा थंडरबोल्ट 2 से दोगुना तेज है।

LIVE TV