Delhi pollution: दिल्ली में लगा “लॉकडाउन” हफ्ते भर होगा वर्क फ्रॉम होम

दीपावली के बाद दिल्ली में प्रदूषण काफी बढ़ गया हैं हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। वायु की गुणवत्ता काफी ज्यादा खरब हो गई है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है जिसके बाद दिल्ली सरकार ने 1 हफ्ते के लिए सभी स्कूलों को बंद कर दिया है।

वहीं दूसरी तरफ सरकार ने सभी कार्यालयों को भी घर से काम करने को कहा है। इस श्रेणी में सभी सरकारी व निजी कार्यालयों को वर्क फ्राम होम के लिए कहा गया है। दिल्ली में वायु की गुणवत्ता लगभग 499 तक बढ़ गया है। हालात खराब होते देख दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आपात काल बैठक बुलाई थी। ये बैठक आज शाम को हुई। इसमें प्रदूषण से निपटने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने के लिए अधिकारियों को कहा गया।

बैठक के बाद केजरीवाल ने मीडिया से बात कि उन्होंने बताया कि सोमवार से सभी स्कूल 1 हफ्ते के लिए बंद किए जाएंगे। इस दौरान सभी निजी व सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे। वह घर से ही अपना काम करेंगे।

LIVE TV