दिल्ली की जनपथ मार्केट की सैर करने से पहले कर लें पूरी तैयारी

दिल्लीदिलवालों की दिल्ली के बारे में कई बातें सुनी और बेधड़क बातें की भी होगी. हर इंसान देश की राजधानी दिल्ली के दर्शन जरुर करना चाहता है. कल्चर के साथ ऐतिहासिक महत्व भी कमाल का है. यहां देश ही नहीं दुनिया भर के टूरिस्ट का तांता लगा रहता है. अगर आप भी घुमने जा रहे हैं तो इन मार्केट में जाकर शॉपिंग जरुर करें.

वैसे तो दिल्ली में शॉपिंग करने की कई शानदार और जानदार जगहें हैं. लेकिन आज सिर्फ ओर सिर्फ दिल्लीवालों की ऑल टाइम फेवरेट जनपथ मार्केट के बारे में बात होगी. साथ ही इस जगह शॉपिंग करने से पहले इन बातों की भी गांठ बांध लें.

जनपथ मार्केट में ड्रैस, ज्वेलरी से लेकर हैंडबैग आदि सभी वाजिब दाम में मिल जाते हैं. यहां आपकी पसंद का हर सामान मिल जाएगा.

इन बातों का रखें ध्यान

कभी भी जल्दबाजी में शॉपिंग न करें.

यहां सुबह 10 बजे से रात करीबन 10 बजे तक शॉपिंग कर सकते हैं. वैसे बेहतर यही रहेगा कि आप शाम 8.30 बजे तक शॉपिंग कर लें.

सबसे पहले जनपथ मार्केट का एक चक्कर लगा लें. इसके बाद 1-2 दुकानों पर अपनी मनपसंद चीज का केवल दाम पूछें. फिर जिस दुकान से सस्ता मिले, वहां से खरीद लें. यहां एक ही चीज के अलग-अलग दुकानों पर अलग-अलग दाम होंगे.

अगर मोल भाव में अच्छे हैं तो पूरी जनपथ मार्केट को लूट सकते हैं. लेकिन मोलभाव में अच्छे नहीं है, तब थोड़ी दिक्कत हो सकती है. ऐसे में दुकानदार आपको लूट सकता है. वह महंगा सामान दे सकता है.

दुकानदारों पर बिल्कुल भी यकीन न करें. हर सामान का दाम डबल बताएंगे. अगर आपको मोल-भाव करना नहीं आता तो अपने साथ किसी ऐसे दोस्त या रिश्तेदार को ले जाएं, जो मोल भाव करने में काफी अच्छा हो.

जनपथ मार्केट मार्केट में शॉपिंग करते समय दुकानदार को यह यकीन न होने दें कि आप टूरिस्ट हैं.

खरीददारी के समय आपको आप दुकानदार को जो भी भाव बताएं पूरे कॉन्फिडेंस के साथ बोलें.

यहां पर क्रिस्टल, नग, लेदर और वाटर प्रूफ सुंदर घड़ियां खरीद सकते हैं. घड़ी के दाम यहां 80 रुपये से शुरु होते हैं। दुकानदार आपको घड़ियों के काफी ज़्यादा दाम बताएगा लेकिन वहां 200 रुपये से ज्यादा किसी घड़ी का दाम नहीं होता.

आप जो भी चीज लें, उसे पहले अच्छी तरह से जांच-परख लें क्योंकि उसमें कहीं भी डिफेक्ट हो सकता है.

जिस दिन तबियत दुरुस्त न हो उस दिन शॉपिंग का ख्याल दिल से निकाल दें, क्योंकि अच्छी शॉपिंग करने के लिए काफी घूमना पड़ेगा और साथ ही मोल भाव के लिए थोड़ा चिल्लाना भी पड़ेगा.

 

 

 

LIVE TV