दिल्ली हिट एंड रन मामला: आश्रम इलाके में मर्सिडीज की टक्कर से साइकिल सवार की मौत

दिल्ली के आश्रम इलाके में शनिवार की सुबह तेज रफ्तार मर्सिडीज की टक्कर से राजेश नामक साइकिल सवार की दुखद मौत हो गई।

दिल्ली के आश्रम इलाके में शनिवार सुबह एक दुखद घटना में एक साइकिल सवार की मौत हो गई, जब उसे तेज रफ्तार मर्सिडीज ने टक्कर मार दी। पुलिस ने मृतक की पहचान राजेश के रूप में की है, जो दिल्ली के दक्षिण-पूर्व इलाके में अपनी साइकिल के साथ चल रहा था, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। अधिकारियों ने बताया कि दुर्भाग्य से राजेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर कार लेकर भाग गया। पुलिस ने बताया कि उन्होंने मामले के संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

LIVE TV