दिल्ली पर्यावरण मंत्री ने प्रदूषण को लेकर कहीं ये बात
दीपावली के बाद दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। पर्यावरण मंत्री ने 11 नवंबर को एंटी ओपन बर्निंग कैंपेन स्टार्ट किया है। दिल्ली के इलाकों में प्रदूषण इस कदर बढ़ गया कि लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है।
दिल्ली सरकार ने इस कैंपन की घोषणा 9 नवंबर को की थी। हर साल इस तहर दीपावली के बाद दिल्ली सहित आस-पास के राज्य में प्रदूषण देखने को मिलता है। लेकिन इस बार प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है। जिसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने इस कैंपन की शुरुआत की। दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हर साल प्रदूषण होता है लेकिन, इस साल इसकी मात्रा काफी ज्यादा हो गई है। मंत्री ने प्रदूषण का कारण पराली को बताया है।
दिल्ली सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगाया था। इसके तहत 92 निर्माण स्थलों पर प्रतिबंध लगाया था। मीडिया से बात करते हुए गोपाल राय ने कहा कि हमने दूसरे राज्यों को पराली ना जलाने के विषय में चिट्ठी भी लिखी है। पराली से सबसे ज्यादा प्रदूषण हो रहा है। दिल्ली से सटे कई राज्यों है, जो इस दर्मीयान पराली को जलाते हैं। हमने इन सभी राज्यों को चिट्ठी लिखी थी लेकिन, उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया। हमने एक बार फिर से रिमांडर भेजा है।
आगे कहा कि हम प्रयास कर रहे हैं कि यह प्रदूषण कम हो जाएं यदि कम नहीं होता तो हमें सख्त कदन उठाने पड़ेंगे। दिल्ली में गुरुवार को AQI 411 था। वहीं एनसीआर और गुरुग्राम में प्रदूषण स्तर दिल्ली से कुछ कम है। वहीं सबसे खराब हालात गाजियाबाद में हैं यहां प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा दर्ज किया गया है।