दीपावली 2018: चाहते हैं घर में मां का आगमन तो इन चीजों को जल्द से जल्द करें दूर

दीपावली का त्योहार आने वाला है। इस त्योहार की तैयारियां काफी घरों में पहले से ही शुरू हो जाती है। जैसा कि आप सभी जानते हैं मां लक्ष्मी को साफ-सफाई काफी पसंद ती है। माना जाता है कि मां के आगमन के लिए लोग अपने घरों का सजाते और संवारते हैं। आज हम आपको वह चीजें बताने जा रहें जो घर में बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। उसके घर में रहने से मां का आगमन कभी नहीं हो पाता है।

दीपावली

घड़ी

घड़ी को आगे बढ़ने का प्रतीक माना जाता है। अगर आपक घर में बंद घंड़ी रखी है तो यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है। इसलिए घर में कभी भी बंद घंड़ी नहीं होनी चाहिए।

जूते-चप्पल
इस दिवाली घर की सफाई करते समय अपने उन पुराने जूते-चप्पल को घर से बाहर करना न भूलें जिनका आप प्रयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसे स्लीपर्स आपके घर में नकारात्मकता और दुर्भाग्य लाते हैं।

सब्र का बांध तोड़ आज से बिना इंजन वाली ट्रेन इस स्पीड पर दौड़ती आएगी नजर

सीढ़ियों के नीचे न रखें कबाड़
अमूमन लोग अपने सीढ़ियों के नीचे बनी आलमारी या खाली जगह पर तमाम तरह की रद्दी या प्रयोग में न लाए जा रहे समान को रख देते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार इस स्थान पर प्रयोग में न लाई जाने वाली चीजें नहीं रखनी चाहिए। इसलिए इस दिवाली घर में सीढ़ियों के नीचे बेकार पड़े सामानों को हटाइए और सीढ़ी के नीचे का स्थान साफ रखिए।

पर्स और बैग करें साफ
ज्यादातर देखा है कि लोग अपने पर्स में काफी सारी बेकार की चीजें रखते हैं। उनके पर्स में कागज, बिल और ना जाने क्या-क्या पड़ा रहता है. वास्तु के हिसाब में आपके पर्स में रखा हुआ यह सभी सामन आपके लिए गलत असर ही डालता है। इसलिए इस दीवाली सबसे पहले आप अपना पर्स साफ करें।

इलेक्ट्रिक समान

यदि आपके घर में गीजर, आयरन, टेलीविजन, फ्रिज आदि खराब पड़े हैं तो उसे इस दिवाली घर से बाहर करना न भूलें। खराब पड़े ये बिजली के समान आपके सेहत और सौभाग्य दोनों के के लिए अशुभ साबित होते हैं।

स्पेनिश लीग : सेविला ने हुएस्का को 2-1 से हराया

खंडित मूर्तियां
कभी भूलकर भी किसी देवी-देवता की खंडित मूर्ति या तस्वीर की पूजा नहीं करनी चाहिए। न ही टूटी मूर्तियों और फटी हुई भगवान की फोटो को घर में रखें। दुर्भाग्य को दूर करने के लिए दिवाली से पहले ऐसी फोटो और मूर्तियों को जरूर किसी पवित्र स्थान में ले जाकर दबा दें।

टूटे हुए शीशे
यदि आपके घर के किसी भी कोने में टूटा हुआ शीशा रखा है या फिर आपकी खिड़की में टूटे हुए शीशे लगे हैं तो उसे तुरंत घर से बाहर करें और उसकी जगह नया शीशा लगवाएं। इतना ही नहीं शीशे दाग-धब्बे से रहित पूरी तरह से साफ होने चाहिए।

कबाड़
अमूमन घर की सफाई करने के बाद लोग कूड़ा-कबाड़ छत पर रख देते हैं। वास्तु के अनुसार ऐसा करना उचित नहीं होता है। इसलिए इस दिवाली के पहले घर की छत साफ करें और पहले से पड़े हुए कूड़ा-कबाड़ या प्रयोग में न लाया जाने वाले समान को घर से बाहर कर दें।

मोदी का जापानी कारोबारियों को भारत में निवेश का निमंत्रण

टूटे बर्तन

सभी के घर में टूटे बर्तन कहीं ना कहीं मिल ही जाते हैं। लेकिन इस दीवाली आपको अपने घर से इस तरह के बर्तन को हटा दोना चाहिए। ऐसे बर्तन घर में होने से अशुभ संकेत मिलते हैं।

कपड़े

यदि आपके कपड़े छोटे हो गए हैं या फिर आप लंबे से उनका प्रयोग नहीं कर रहे हैं तो आप अपने घर में न रखें। बल्कि ऐसे कपड़े और खिलौने आदि को जरूरतमंद को दान दे दें।

 

LIVE TV