दीपक कुमार होंगे बिहार के नए मुख्य सचिव, इस दिन संभालेंगे कुर्सी

पटना| भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1984 बैच के अधिकारी दीपक कुमार को बिहार का नया मुख्य सचिव बनाया गया है। उनका कार्यकाल 31 मई से प्रभावी होगा।

बिहार सरकार द्वारा मंगलवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक, “भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1984 बैच के अधिकारी दीपक कुमार का स्थानांतरण मुख्य सचिव के पद पर कर दिया गया है। दीपक फिलहाल विकास आयुक्त के पद पर तैनात हैं, जबकि उनके पास निगरानी विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी है।”

बिहार का नया मुख्य सचिव
दीपक 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह का स्थान लेंगे। उल्लेखनीय है कि सिंह सेवानिवृत्त होने के बाद मुख्यमंत्री के सलाहकार के तौर पर काम करेंगे।

बिहार सरकार द्वारा मंगलवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, “आईएएस अधिकारी शशिशेखर वर्मा को बिहार के विकास आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। वर्मा इस दौरान बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।”

यह भी पढ़ें : आंधी-तूफ़ान का ‘तांडव’ जारी, आकाशीय बिजली गिरने से 17 की मौत

इसके अलावा अवकाश पर चल रहे त्रिपुरारी शरण को पर्यावरण एवं वन विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। इनके पास निगरानी विभाग के प्रधान सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार होगा।

अधिसूचना के अनुसार, “सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव के पद पर तैनात अमृत लाल मीणा को पथ निर्माण विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि विज्ञान एवं प्रावैधिकी विकास विभाग के प्रधान सचिव के पद पर तैनात अंशुली आर्या का खान एवं भू-तत्व विभाग के प्रधान सचिव सह खान आयुक्त के पद पर स्थानांतरण कर दिया गया है। उनके पास बिहार राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड, पटना के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार रहेगा।”

इसी तरह, पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त टी़ एऩ बिंधेश्वरी को मगध प्रमंडल, गया का आयुक्त जबकि बिहार राज्य योजना पर्षद, पटना के मुख्य परामर्शी हरजोत कौर बम्हरा को विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है।

यह भी पढ़ें : PM मोदी ने माना, ‘बड़े लोग भाग जाते हैं और छोटे लोन चुकाते हैं’

अधिसूचना के अनुसार, “मगध प्रमंडल, गया के आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सचिव की नई जिम्मेदारी दी गई है तथा बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, पटना के अध्यक्ष मयंक वरवड़े को दरभंगा प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है।”

अधिसूचना के मुताबिक, “वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अतुल प्रसाद को सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव के पद पर जबकि ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव विनय कुमार को मुख्यमंत्री सचिवालय में मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। इसी तरह कोसी प्रमंडल के आयुक्त सफीन ए़ एऩ को पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है।”

LIVE TV