गर्भवती की जलकर मौत, पति, सास समेत 3 हिरासत में

जलकर मौतभदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही में एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्तिथि में जलकर मौत हो गई। मृतका के मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतका के पति, सास और जेठ को हिरासत में ले लिया है और जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें : हिमस्खलन की चपेट में आई सैन्य चौकी, 3 सैनिकों की मौत

जिले के गोपीगंज कोतवाली इलाके के दौड़ीयाही गांव निवासी धर्मेंद्र मौर्य की पत्नी सीमा मौर्य (22) शुक्रवार को संदिग्ध परिस्तिथि में आग से झुलस गई। विवाहिता को गोपीगंज सीएचसी में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने विवाहिता को मृत घोषित कर दिया।

सीमा की शादी अप्रैल, 2017 में मिर्जापुर जनपद की कछवा निवासी मृतका सीमा की शादी धर्मेद्र मौर्या से हुई थी। सीमा के पिता और भाई को सूचना दी गई कि आग से जलकर सीमा की मौत हो गई है। इस पर मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि पिछले कई महीनों से सीमा से पति, सास और जेठ दहेज की मांग कर रहे थे।

यह भी पढ़ें : ‘फसलों का एमएसपी लागत का डेढ़ गुना करना किसानों के साथ छलावा’

उसने कहा कि दहेज न मिलने की वजह से सीमा की हत्या कर दी गई। परिजनों ने इस बावत गोपीगंज कोतवाली में तहरीर भी दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

LIVE TV