टोटल सरप्राइज पैकेज है ‘डेडपूल 2’ का हिंदी ट्रेलर, डबल हो जाएगी एक्‍साइटमेंट

मुंबई डेडपूल 2 का ऑफिशियल ट्रेलर मार्च के महीने में ही रिलीज कर दिया गया था। फिल्‍म के ट्रेलर ने आते ही तहलका मचा दिया था। कुछ घंटो के अंदर ही इसका ट्रेलर यू ट्यूब पर पहले स्‍थान पर ट्रेंड करने लगा था। डेडपूल 2 के लिए हर कोई एक्‍साइटेड है। इसके फैंस दुनिया के हर कोने में हैं। भारत में भी इसकी फैन फॉलोइंग अच्‍छी खासी है। हिंदी भाषा में फिल्‍म पसंद करने वालों के लिए डेडपूल 2 का हिंदी ट्रेलर भी लॉन्‍च हो गया है।

डेडपूल 2 का हिंदी ट्रेलर

डेडपूल 2 का हिंदी ट्रेलर बॉलीवुड और हिंदी फिल्‍म लवर्स के लिए बहुत बड़ा सरप्राइज लेकर आया है। इसके हिंदी वर्जन को सुनकर आप इतने एक्‍साइटेड हो जाएंगे कि खुशी से चींख उठेंगे। इसे सुनते ही फिल्‍म देखने की आपकी बेकरारी और बढ़ जाएगी।

हॉलीवुड फिल्म ‘डेडपूल 2’ के हिंदी वर्जन में आपको रणवीर सिंह की आवाज सुनाई देने वाली है। कॉमेडी, एंटरटेनमेंट और एक्‍शन के डोज के भरी यह फिल्म एडल्ट सुपरहीरो की कहानी है। फॉक्स स्टार इंडिया ‘डेडपूल 2’ को 18 मई को भारत में रिलीज करेगा।

खबरों के मुताबिक, स्टूडियो एक ऐसा स्टार चाहता था, जो डेडपूल के व्यक्तित्व के साथ तालमेल बैठा पाए और रणवीर का व्यक्तित्व इससे मेल खाता है।

फॉक्स स्टार स्टूडियो के सीईओ विजय सिंह ने कहा, ‘डेडपूल की तरह, रणवीर अपने स्मार्ट, विनोदी हास्य के लिए पहचाने जाते हैं। वह बेहद साहसी और बहुप्रतिभाशाली अभिनेता हैं।’

यह भी पढ़ें: #SonamKiMehndi : सोनम को लगी आनंद की लत, ढोल-नगाड़े की थाप पर झूमा परिवार

‘डेडपूल 2’ के हिंदी ट्रेलर को रणवीर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फिल्म में जॉश ब्रोलिन, मोरेना बैक्करीन, करण सोनी, जैजी बीट्ज, ब्रायना हिल्डब्रांड, स्टीफन कपिची और लेस्ली उगम्स हैं।

 

LIVE TV