आज भारत लाया जा सकता है श्रीदेवी का पार्थिव शरीर

मुंबई। श्रीदेवी का पार्थिव शरीर आज भारत आ सकता है। इससे पहले उनकी मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। गल्फ न्यूज के अनुसार, श्रीदेवी की फॉरेंसिक रिपोर्ट जारी कर दी गई है। मौत की वजह दुर्घटनावश डूबने (Accidental Drawning) को बताया गया है। श्रीदेवी का पार्थिव शरीर…

श्रीदेवी का पार्थिव शरीर

बता दें कि श्रीदेवी का शनिवार रात 11 बजे दुबई में निधन हो गया है। वह दुबई में अपने भांजे की शादी में गई थी, जहां उनकी कार्डियक अरेस्‍ट से मौत हो गई। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ और ही सामने आया।

1963 में जन्मी श्रीदेवी ने 1967 में एक बाल कलाकार के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। श्रीदेवी ने हिंदी के अलावा तेलगु, तमिल, कन्नड़ और मलयाली फिल्मों में भी काम किया।

यह भी पढ़ें :-देश में 5G तकनीक आने से रोकेंगी जूही चावला! सरकार को लिखा पत्र

खून के सैम्पल में शराब की भी मात्रा मिली है। फॉरेंसिक विभाग के अधिकारियों ने खबर पर मोहर लगा दी है कि श्रीदेवी की बॉडी की दूसरी ऑटोप्‍सी करने की जरूरत नहीं है।

श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर के साथ डिनर पर बाहर जाने के लिए दुबई के एक होटल के कमरे में तैयार हो रही थीं और उसके कुछ ही समय बाद उनका अचानक निधन हो गया। परिवार के एक करीबी सूत्र ने ‘खलीज टाइम्स’ को बताया, बोनी मुंबई से शाम करीब 5।30 बजे जुमेरा एमिरेट्स टॉवर्स होटल में श्रीदेवी के कमरे में उन्हें डिनर डेट के लिए सरप्राइज देने पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें :-‘दीदी’ को बड़ा झटका, बाईचुंग भूटिया ने छोड़ा तृणमूल कांग्रेस का साथ

गौरतलब है कि भारतीय उद्योगपति अनिल अंबानी ने श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत लाने के लिए अपना विमान दुबई भेजा हुआ है। श्रीदेवी का शव दुबई से आज अनिल अंबानी के प्राइवेट प्लेन से मुंबई लाया जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि रिलायंस ट्रांसपोर्ट एंड ट्रैवल लिमिटेड के 13 सीटों वाले निजी विमान (एम्ब्राएर-135बीजे) ने रविवार अपराह्न् लगभग 1.30 बजे मुम्बई से दुबई के लिए उड़ान भरी थी।

LIVE TV