DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल मिली उन्नाव रेप पीड़िता के परिजनों से , कहा – योगी जी अस्पताल आओ…

उन्नाव में हुए बहुचर्चित दुष्कर्म कांड पीड़िता चाची और मौसी रविवार को रायबरेली में भीषण हादसे में मौत हो गई है. जहां डॉक्टर का कहना हैं की लड़की और वकील की हालत बहुत नाजुक है .बचने के आसार कम हैं.वहीं पीड़िता से मिलने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष लखनऊ पहुंच गई हैं। जहां स्वाति ने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर ली है और उसके बाद बताया कि, “मैं उन्नाव पीड़िता के वकील और डॉक्टर से मिली। दोनों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है।

 

बतादें की इसे लेकर स्वाति ने ट्वीट करते हुए कहा हैं की यूपी सरकार पर भी सवाल उठाया है। योगी आदित्यनाथ सरकार से अभी तक परिवार से मिलने कोई न आया। डीजीपी कह रहा है की दुर्घटना थी। योगी जी अस्पताल आओ। कुलदीप सेंगर की विधायकी छीनो। सुप्रीम कोर्ट को केस दिल्ली ट्रांसफर कर 15 दिन में सेंगर को फांसी दिलानी चाहिए। आज वो बच गया तो देश भर की निर्भया हताश हो जाएंगी।

यूपी LIVE : एसबीआई ने पीजीआई को दिया 51 लाख का चेक, गरीब मरीजों को इलाज में मिलेगी मदद…

खबरों के मुताबिक इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि वह लखनऊ में पीड़िता से मिलने जा रही हैं। उन्होंने लिखा, “उन्नाव पीड़िता से मिलने लखनऊ हॉस्पिटल जा रही हूं। वो इस लड़ाई में अकेली नहीं हैं, पूरा देश उसके साथ है। जहां उसकी सुरक्षा और ट्रीटमेंट सुनिश्चित करवाऊंगी। कोशिश करके बेहतर इलाज के लिए सभी इंतजाम दिल्ली में करवाऊंगी। अब उसके साथ और कोई साजिश ना होने पाए!”बताया जा रहा है कि डीसीडब्ल्यू अध्यक्षा स्वाति मालीवाल और वंदना मरीज को देखने अंदर गईं, जबकि बाकी लोगों को बाहर रोक लिया गया है।

दरअसल हाईवे पर हुई घटना को प्रथम दृष्टया हादसा बताया जा रहा है, लेकिन प्रत्यक्षदर्शी वाहनों की दशा देखकर साजिश से भी इंकार नहीं कर रहे हैं। घटनास्थल का नजारा दोनों ओर इशारा कर रहा है। उन्नाव जिले का हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण हर कोई इस घटना को अलग-अलग नजरिये से देख रहा है। घटना के बाद जिस तरह पड़ताल कराई जा रही है, उससे साफ जाहिर है कि इसको लेकर किसी तरह की चूक पुलिस महकमा नहीं करना चाहता है।

वहीं जिस समय हादसा हुआ, उस उस समय ट्रक की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटे थी। सवाल ये भी खड़े हो रहे हैं कि आमने-सामने भिड़त होने की बात कही जा रही है, लेकिन ट्रक और कार की दिशा और दशा कुछ और ही कहानी कह रहे हैं।

 

 

LIVE TV