पिता की जान के लिए बच्ची ने PM को लिखी चिट्ठी, पसीजे सीएम योगी

मोदी को खतलखनऊ। एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर गुहार लगाई गई है। एक 6 साल की बच्ची ने पीएम मोदी को खत कर उसके पिता की जान बचाने के लिए कहा है। बच्ची के पिता बीते एक साल से कोमा में हैं। पीएम मोदी को लिखे इस बेहद मार्मिक पत्र में बच्ची ने बताया कि उनके सारे रुपये पिता के इलाज में खर्च हो चुके हैं। अब उनका उपचार कराना तो दूर खाने तक के लाले पड़ गए हैं।

पीएम मोदी से मदद की उम्मीद में लिखे गए बेहद मार्मिक पत्र के मुताबिक, सहारनपुर जिले के गंगोह ब्लाक के अलीपुरा गांव निवासी अरुण फोटोग्राफर का काम करते थे। एक गांव में फोटोग्राफी कर बाइक से वापस लौट रहे अरुण सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे, जिसके चलते वह बीते एक साल से कोमा में हैं। 6 साल की ईशु ने बताया कि उनके सारे रुपये पिता के इलाज में खर्च हो चुके हैं। अब वह उपचार कराना तो दूर दाने-दाने को मोहताज हैं।

यह भी पढ़ें : चैट से बाबा के चरित्र का एक और खुलासा, हनीप्रीत सजवाती थी लड़कियों की ‘मंडी’

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बच्ची के पत्र को पढ़ने के बाद सहारनपुर के जिलाधिकारी को अरुण के उपचार की अविलंब व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

अरुण की ही कमाई पर पूरा परिवार चलता था। उनकी पत्नी ने दुर्घटना से 15 दिन पहले ही एक बेटे को जन्म दिया था। अरुण के पिता और भाई मजदूरी करते हैं। एक बहन है, जिसकी अभी तक शादी नहीं हुई है। परिवार एक जर्जर मकान में गुजारा करता है। दुर्घटना के बाद अरुण की पत्नी ने जगाधरी में उनका उपचार कराया, लेकिन गंभीर हालत के चलते उनको वहां से पीजीआई चंडीगढ रेफर कर दिया गया।

पैसा खत्म होने पर रुका उपचार

करीब एक साल तक इलाज चला लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ और पैसा भी खत्म हो गया। हारकर उनकी पत्नि उन्हें घर ले आईं। अरुण की बेटी ईशु से अपने पिता की हालत देखी नहीं जा रही थी। परिवार बद से बदतर होती हातल के बाद उसने पीए मोदी से अपने पिता का उपचार कराने का अनुरोध किया किया है।

मामले पर ईशु की मां प्रियंका ने कहा कि, इतना बड़ा इलाज है कि अब हमारे पास पैसे नहीं हैं। हां मेरी बेटी ने चिट्ठी लिखी है। वो पडोसी के घर पर टीवी में उसने पीएम मोदी को देखा था। फिर कहने लगी कि पीएम मोदी इलाज करायेंगे। इसके बाद उसने पीएम मोदी को खत लिख दिया।

LIVE TV