
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने हाई-प्रोफ़ाइल बिल्डर जेपी गौड़ (J P Gaur) की बेटी रीता दीक्षित (Rita Dixit) और दामाद विक्रांत दीक्षित (Vikrant Dixit), जो पेशे से एक डॉक्टर हैं, को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ़्तार कर लिया है। फ़िलहाल दोनों 2 दिन की पुलिस रिमांड में हैं।

रीता दीक्षित और डॉ विक्रांत दीक्षित पर यह आरोप है कि उन्होंने बायर्स (ख़रीददार) के साथ 20 करोड़ की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने बताया की, ‘दोनों आरोपियों ने नोयडा में जेसी वर्ल्ड मॉल बनाकर उसमें कामर्शियल प्लान के तहत ख़रीददारों से पैसा लिया और उनके साथ धोखाधड़ी की।’ गौरतलब है की जेपी गौड़ (J P Gaur) के आरोपी बेटी और दामाद दोनों जेसी वर्ल्ड हॉस्पिटलिटी कंपनी में डायरेक्टर के पद पर थे। क़रीब 30 से ज़्यादा बायर्स (ख़रीददार) की शिकायत पर ये मुकदमा दर्ज किया गया है.। इसमें लगभग 12 करोड़ रुपये की राशि शामिल है।

जानकारी के मुताबीक, दुकान को लेकर यह वादा किया गया था कि आवंटन पत्र की तारीख़ से 30 महीने में इकाइयों का कब्ज़ा सौंप दिया जाएगा। लेकिन बिल्डर ने पिछले 18 महीनों से न तो निर्माण कार्य पूरा किया है और न ही साइट पर कोई निर्माण कार्य चल रहा है। कथित कंपनी के निदेशकों के साथ कई बैठकें करने के बावजूद कोई बात नहीं बनी और वे केवल झूठे वादे कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें – इस मंदिर में आने वाले हर भक्त को मिलते है सोने-चांदी के गहने, जानिए इसकी खासियत