दलित सुरजपाल के घर भोजन करने के बाद मुख्यमंत्री ने दिया उम्मीदों का आश्ववासन

रिपोर्ट- राजकुमार अग्रवाल

उत्तराखंड। डोईवाला के धर्मूचक में शनिवार को देर रात जब मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का काफिला गांव में पहुंचा तो गांव के लोगों ने सीएम का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर सीएम के साथ सभी सरकारी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और सीडीओ मौजूद रहे। रात दस बजें तक सीएम ने धर्मूचक गांव में ग्राम स्वराज अभियान के तहत गांव के लोगों के बीच चौपाल लगाकर उनकी समस्याएं सुनी और तत्काल मौके पर अधिकारियों को सभी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के निर्देश दिये।

 

मजदूर सुरजपाल

सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत और तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने दलित मजदूर सुरजपाल के घर का बना खाना खाया और समरसता का संदेश दिया। सीएम के सुरजपाल के घर आने और खाना खाने से सुरजपाल के अच्छे दिन आएं और कई सौगाते मिलने से परिवार के लोग काफी खुश थे और सीएम त्रिवेन्द्र रावत का आभार जता रहे थे।

यह भी पढ़े: दलित प्रेम दिखाने के लिए अपनी विधानसभा में पधारेंगे सीएम

ग्राम स्वराज अभियान पीएम मोदी की महत्वकांक्षी योजना है जिसमें पूरे देष में 15 अप्रैल से 5 मई तक भाजपा सरकार के सभी सीएम मंत्री और भाजपा नेताओं ने समरसता का संदेष देते हुएं जहां दलितों के घर का बना खाना आया तो वही इस अवसर पर गरीब लोगों के लिएं केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं की जानकारी देकर उन योजनाओं का लाभ लेने के लिएं आसान उपाय भी बताएं।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने धर्मूचक में गांव के लोगों के बीच चैपाल लगाकर सरकारी योनजाओं की जानकारी देते हुएं कहा कि हर व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके लिएं भी सरकार उनके द्वार पर आई हैं।

यह भी पढ़े: सांसद की अधिकारियों को चेतावनी, धरातल पर नहीं दिखा काम तो होगी कार्रवाही

उधर जब सीएम ने मजदूर सुरजपाल के घर पर उनके परिवार द्वारा बनाया गया खाना खाया और परिवार से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। सूरजपाल ने कहा कि आज सीएम उनके घर आएं तो उन्हे बहुत खुशी हुई और अपने सार्मथ के अनुसार दाल चावल रोटी और सब्जी बनाकर खिलाई जिसे सीएम और भाजपा नेताओं ने बड़े शौक से खाया। सुरजपाल ने कहा कि उनकी चार समस्याएं थी जिसे सीएम साहब ने सुना और उनके निराकरण का आश्ववासन दिया जिससे वह अपने परिवार के अच्छे दिन आने की उम्मीद कर रहे हैं।

LIVE TV