चुनाव आयोग पर हो रहे हमले को लेकर पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- किसी को हक नहीं कि…
नई दिल्ली। हिमाचल विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद सभी विपक्षी पार्टियां गुजरात चुनाव की तारीख की घोषणा न किए जाने पर चुनाव आयोग को अपना निशाना बना रहे हैं और इसे लेकर तरह तरह की बयानबाजी जारी है। जिस पर गुजरात यात्रा पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो लोग प्रत्यक्ष रूप से मुझे कुछ नहीं कह पा रहे हैं वे चुनाव आयोग पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश में चित्रकूट उपचुनाव के लिए भाजपा ने घोषित किया उम्मीदवार
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि कुछ लोगों के पेट में तो इस बात को लेकर भी दर्द हो रहा होगा कि आखिर मैं दिवाली के मौके पर वड़ोदरा क्यूं आया। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग पर उंगली उठाने का हक किसी को भी नहीं है। इसके साथ ही साथ पीएम मोदी ने कहा कि देश में आर्थिक सुधार के लिए मैं नोटबंदी और जीएसटी कड़े कदम उठाता रहुंगा।
अपने गुजरात दौरे के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी जैसे कड़े फैसलों के बाद अब देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है और सही दिशा में आगे बढ़ रही है। पीएम मोदी ने अर्थव्यवस्था के आलोचकों को जवाब देते हुए कहा कि इन फैसलों पर ज्यादातर अर्थशास्त्री एकमत से इस बात पर सहमत हैं कि अर्थव्यवस्था की नींव मजबूत है।
मोदी ने किया व्यापारिक समुदाय को संतुष्ट करने का प्रयास, कहा- अर्थव्यवस्था मजबूत और सही दिशा में
वहीं उन्होंने व्यापारियों से मुलाकात भी की और यह भी बताया कि अगर वे जीएसटी में पंजीकरण करवा लेते हैं, तो आयकर विभाग उनके पिछले रिकॉर्ड की जांच नहीं करेगा।
जीएसटी का बचाव करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भले ही विपक्षी कितना भी आलोचना करें लेकिन इस नई कर व्यवस्था से हर दिन कई कारोबारी जुड़ रहे हैं। वहीं इससे भ्रष्टाचार पर भी काफी हद तक लगाम लगा है।