जन्म की तारीख के अनुसार रखें पर्स, धन के साथ मिलेंगे कई फायदे

जन्म की तारीख से लोगों का भाग्य बनता और बिगड़ता है. आपके जन्म की तारीख का मूलांक आपकी किस्मत को चमका सकता है और आपको धनवान बना सकता है. मूलांक के अनुसार, पर्स रखने से कभी भी इंसान को पैसे की कमी नहीं रहती है. हर नंबर से जुड़ा एक लकी रंग होता है. उस लकी रंग का पर्स यदि जेब में रखा जाए तो इससे कई फायदे हो सकते हैं, साथ ही धन का लाभ होता है.

जन्म की तारीख

कैसे करें मूलांक का निर्धारण

यदि आपकी जन्म तारीख 1 से 9 के बीच है तो यही आपका मूलांक (लकी नंबर) हुआ और यदि आपकी जन्म तारीख 10 से 31 के बीच है तो इन दोनों अंकों का जोड़ आपका लकी नंबर होगा. यदि आपकी जन्म तारीख 23 है तो आपका लकी नंबर 5 होगा.

स्त्री या पुरुष यदि अपने पास मूलांक के अनुसार लकी रंग का पर्स रखे तो पैसों से जुड़े फायदे भी हो सकते हैं. जानिए लकी नंबर के अनुसार किस रंग का पर्स रखें.

मूलांक 1

लाल रंग के पर्स बहुत अच्छे साबित हो सकते हैं. गुड लक के लिए इसमें एक तांबे का सिक्का भी रख सकते हैं.

मूलांक 2

सफेद रंग का पर्स लकी रहेगा. साथ ही शुभ फल पाने के लिए इसमें एक चांदी का सिक्का भी रखें.

मूलांक 3

पीले या मेहंदी रंग के पर्स अच्छे हैं. साथ ही धन लाभ के लिए पर्स में एक गोल्डन फॉइल का तिकोना टुकड़ा भी रख सकते हैं.

मूलांक 4

आसमानी रंग का पर्स रखना अच्छा हो सकता है. पर्स में हरे, सफेद रंग का रूमाल रख सकते हैं.

मूलांक 5

हरे रंग का पर्स लकी रहेगा. इसके साथ ही अपने पर्स में मनी प्लांट का एक पत्ता रखें.

मूलांक 6

चमकीले सफेद रंग का पर्स शुभ रहेगा. पर्स में एक पीतल का सिक्का भी रखें.

मूलांक 7

बहुरंगी यानी मल्टी कलर का पर्स रखना अच्छा रहता है. पर्स में चांदी की मछली रखने से और भी फायदा हो सकता है.

मूलांक 8

नीले रंग का पर्स रखें तो बेहतर रहेगा. पर्स में नीला रूमाल भी रख सकते हैं.

मूलांक 9

नारंगी रंग का पर्स रख सकते हैं. इस पर्स में पीतल का सिक्का रखने से शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं.

LIVE TV