गुजरात में कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान, कच्छ जिले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

चक्रवात बिपरजॉय, जिसका अर्थ बंगाली भाषा में “आपदा” है, अब कमजोर हो गया है। तूफान के गुरुवार को गुजरात के तटीय इलाकों में दस्तक देने के बाद बिपार्जॉय ‘बेहद गंभीर’ श्रेणी से ‘गंभीर’ श्रेणी में आ गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवात अब समुद्र से भूमि की ओर बढ़ गया है और सौराष्ट्र-कच्छ की ओर केंद्रित है।

गुजरात में भारी तबाही मचाने वाला चक्रवात बिपारजॉय अब जोधपुर, जैसलमेर, पाली और सिरोही की ओर बढ़ रहा है, जहां शुक्रवार को भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा चक्रवाती तूफान राजसमंद, डूंगरपुर और आसपास के इलाकों में शुक्रवार और शनिवार को बारिश हो सकती है। आज जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर और जोधपुर के आसपास के इलाकों में 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है और शनिवार को जोधपुर, उदयपुर और अजमेर के आसपास के इलाकों में भी इसी तरह का मौसम देखने को मिलेगा।

गुजरात में तबाही के निशान छोड़ने के बाद चक्रवाती तूफान बिप्रजॉय अब शुक्रवार को राजस्थान की ओर बढ़ गया है। चक्रवात के कारण वर्तमान में राजस्थान के दो जिलों- जालोर और बाड़मेर में भारी वर्षा हो रही है। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार सुबह तक जालोर में 69 मिमी बारिश दर्ज की गई।
विभाग ने जालौर और बाड़मेर के लिए “रेड” अलर्ट जारी किया है।

LIVE TV