Cyclone Nivar : रात 9 बजे से लागू होगी धारा-144, कल तट से टकराएगा ‘निवार’ चक्रवात

तमिलनाडू की तरफ तेजी से बढ़ रहा भीषण चक्रवात निवार 25 नवंबर को तट से टकराएगा। आशंका है कि इस दौरान 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेंगी। आपको बता दें कि इस बीच फिलहाल चेन्नई के कई हिस्सों में बारिश की शुरुआत हो चुकी है। वहीं खतरे के मद्देनजर पुडुचेरी में आज रात 9 बजे से 26 नवंबर की सुबह 6 बजे तक ऐहतियातन धारा-144 लगाई जाएगी। इस दौरान सभी दुकानें और प्रतिष्ठान रहेंगे। इस बीच केवल दूध, पेट्रोल स्टेशन और फार्मेसियों का संचालन होगा।

आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश में प्रमुख विभागों को तटीय और रायलसीमा क्षेत्रों के अधिकांश जिलों में अगले तीन दिन तक भारी बारिश की चेतावनी के बाद हाई अलर्ट पर रखा गया है। वहीं निवार की स्थिति को लेकर पीएम मोदी ने भी तमिलनाडू के सीएम और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री से भी बात की है। इसी के साथ दोनों ही राज्यों को केंद्र की तरफ से हर संभव मदद का आश्ववासन दिया है। इसी के साथ राज्य सरकार ने सात जिलों के भीतर जिला बस सेवाओं को निलंबित कर दिया है। वहीं आंध्र प्रदेश, तमिलनाडू और पुडुचेरी में एनडीआरएफ की कुल 30 टीमों को तैनात किया गया है।

LIVE TV