#CWG2018 (कुश्ती) : दिव्या काकरान ने किया कांस्य पदक पर कब्जा
गोल्ड कोस्ट: भारत की महिला पहलवान दिव्या काकरान ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में नौवें दिन शुक्रवार को महिलाओं की 68 किलोग्राम स्पर्धा में कांस्य पदक पर कब्जा किया।
दिव्या ने कांस्य पदक के लिए हुए मैच में बांग्लादेश की पहलवान शेरिन सुल्ताना को आसानी से हरा दिया।
उन्होंने पहले राउंड में ही अपनी प्रतिद्वंद्वी को धराशायी करते हुए चार टेक्निकल प्वाइंट अर्जित किए।
यह भी पढ़ेंः #CWG2018 (कुश्ती) : 2 अंकों से टूट गया पूजा का सपना, जीता सिल्वर मेडल
इससे पहले, दिव्या को सेमीफाइनल में निराशा हाथ लगी थी। दिव्या को सेमीफाइनल में नाईजीरिया की ब्लेसिंग ओबोरडुडु ने 11-1 से हराया। उन्होंने दिव्या को इस मुकाबले में कई बार पटका और रोल किया।
दिव्या ने भी इस स्पर्धा में ब्लेसिंग को कड़ी टक्कर दी थी लेकिन वह जीत हासिल करने में असफल रही थीं।