CTET 2018 परीक्षा की तारीख हुई घोषित, जानें कैसा होगा सीटेट का पेपर पैटर्न

नई दिल्ली| सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE) के  CTET EXAM 2018 की परीक्षा तिथि का इन्तजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल(CBSE) ने CTET 2018 परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। इसकी ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in के अनुसार, CTET की परीक्षा 9 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।

 CTET 2018 परीक्षा की तारीख हुई घोषित, जानें कैसा होगा सीटेट का पेपर पैटर्न

गौरतलब है कि 9 अगस्त से सीटेट एग्जाम के लिए आवेदन शुरू हो गए थे। अप्लाई करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त थी। वहीं जिन कैंडिडेट्स ने अबतक एप्लीकेशन फी सब्मिट नहीं की है, वे 30 अगस्त की शाम 3.30 बजे तक फीस भर सकते हैं।

मालूम हो कि सीबीएसई ने प्राथमिक स्तर पर आवेदन करने के लिए बीएड डिग्रीधारियों को भी शामिल कर दिया था। इससे पहले प्राथमिक स्तर में बीएड डिग्रीधारियों को अप्लाई करने की इजाजत नहीं दी गई थी।

इतनी है आवेदन फीस- 
सीटेट परीक्षा में आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स को पहले पेपर के लिए 700 रुपये और दोनों पेपर के लिए 1200 रुपये भुगतान करने होंगे। जबकि एसटी/एससी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के कैंडिडेट्स को पहले पेपर के लिए 350 रुपये और दोनों पेपर के लिए  600 रुपये भुगतान करने होंगे।

यह भी पढ़ें: SBI PO 2018 का रिजल्ट हुआ जारी, जानें कैसे और कहाँ चेक करें

ऐसा होगा CTET Exam 2018 का पेपर पैटर्न-
सीटेट की परीक्षा (CTET Exam 2018) देश भर में 92 शहरों में आयोजित की जाएगी। ये परीक्षा ऑबजेक्टिव टाइप होगी। यह परीक्षा 20 भाषाओं में होगी. कैंडिडेट्स अपनी मनपसंद किसी एक भाषा में एग्जाम दे पाएंगे.

सीटेट की परीक्षा में दो पेपर होंगे. पहले पेपर में कक्षा 1 से 5 के लिए आवेदन करने वाले परीक्षा देंगे. जबकि दूसरा पेपर कक्षा 6 से 8 के लिए आवेदन करने वालों के लिए होगा।

LIVE TV