SBI PO 2018 का रिजल्ट हुआ जारी, जानें कैसे और कहाँ चेक करें

नई दिल्ली| स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) ने SBI PO रिजल्ट्स 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने मेंन्स की परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

SBI PO 2018 का रिजल्ट हुआ जारी, जानें कैसे और कहाँ चेक करें

पहले एसबीआई पीओ मेन्स के रिजल्ट्स 20 अगस्त, 2018 को जारी किए जाने वाले थे। हालांकि रिजल्ट जारी न होने की वजह से कैंडिडेट्स काफी नाराज हुए थे। वहीं रिजल्ट्स की अगली तारीख 31 अगस्त 2018 तय की गई थी। गौरतलब है कि जिन कैंडिडेट्स ने पीओ प्रीलिम्स परीक्षा क्वालीफाई की थी। उनको यह परीक्षा देने का मौका मिला था। यह परीक्षा 4 अगस्त को ऑनलाइन हुई थी।

यह भी पढ़ें: कुछ ऐसे कृषि स्टार्टअप जो कम लागत में आपको बेहतर लाभ दे सकते हैं

ऐसे चेक करें रिजल्ट –

कैंडिडेट्स सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।

यहां होमपेज पर दिए गए Career के टैब पर क्लिक करें।

इसके बाद  Probationary Officers recruitment link के लिंक पर क्लिक करें।

अब यहां आप अपना रोल नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी भरकर Submit करे।

रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

आप चाहे तो भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

मेन्स के बाद इंटरव्यू प्रोसेस :
मेन्स परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स का इंटरव्यू होगा। ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू 24 सितंबर से  आयोजित किए जाएंगे। यह परीक्षा पीओ के 2000 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए ली जा रही है। मेन्स पास करने वाले उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन व साक्षात्कार में बैठना होगा। इंटरव्यू व जीई के कॉल लेटर 1 सितंबर को जारी होंगे। फाइनल रिजल्ट 1 नवंबर को जारी होगा।

 

LIVE TV