CSK के ड्वेन ब्रावो की इस हरकत से नाराज़ भारतीय पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ने लगाई ICC को फटकार

चेन्नई सुपरकिंग्स के ड्वेन ब्रावो की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें सीएसके की पारी के आखिरी ओवर में मुस्तफिजुर रहमान की एक गेंद पर वह नॉनस्ट्राइक छोर पर खड़े हैं लेकिन गेंद करने से पहले ही वो अपनी क्रीज से काफी आगे निकल गए हैं। हालाांकि मुस्तफिजुर रहमान की यह गेंद नो बॉल थी, लेकिन ब्रावो की इस हरकत को देखकर क्रिकेट के पूर्व दिग्गज काफी खफा है। पूर्व दिग्गजों ने ट्वीट कर बल्लेबाज की हरकत पर सवाल खड़े किए हैं और साथ ही आईसीसी को फटकार भी लगाई है। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट कर आईसीसी को फटकार लगाई है और साथ ही खेल भावना ढिंढोरा पीटने वाले खिलाड़ियों के भावना पर सवाल भी खड़े किए हैं।

प्रसाद ने ब्रावो की इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, “अगर जो गेंदबाजी कुछ इंच से लाइन के आगे निकल जाए तो इसकी सजा मिलती है लेकिन बल्लेबाज क्रीज से काफी आगे निकल जाए तो कुछ भी नहीं, गेंदबाज को पूरा हक है कि वह ऐसे बल्लेबाज को रन आउट करे जो क्रीज से आगे भागते हैं, इसे खेल भावना के खिलाफ बुलाया जाना किसी मजाक से कम नहीं है, आईसीसी।” प्रसाद ने आईसीसी को अपने ट्वीट में टैग किया है। बता दें कि साल 2019 के आईपीएल में अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर को मांकडिंग रन आउट कर दिया था जिसे खेल भावना के खिलाफ बताकर स्पिनर की खूब आलोचना की गई थी। लेकन अश्विन अपनी बात पर कायम रहे थे और कहा था कि बल्लेबाज गेंद करने से पहले इसी तरह से आगे निकलेगा तो वह ऐसे ही रन आउट करेंगे।

LIVE TV