

मजबूत डॉलर इंडेक्स के चलते रुपये में तो गिरावट हुई ही है, कच्चे तेल का बाजार भी प्रभावित हुआ है। रुपये ने पिछले हफ्ते डॉलर के मुकाबले मजबूती दिखाई थी, जिसके चलते घरेलू बाजार में ईंधन तेल के दामों में कटौती की गई थी, लेकिन डॉलर ने फिर से वापसी कर ली है और कॉरपोरेट कंपनियों और आयातकों की डॉलर की बढ़ती मांग के चलते रुपये में गिरावट आ गई है।
मंगलवार को रुपया 32 पैसे लुढ़ककर एक सप्ताह के निम्न स्तर 73.42 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। वहीं, कच्चा तेल लगातार गिरावट की ओर दिख रहा है, लेकिन इसका असर ईंधन तेल के घरेलू दामों में पर नहीं दिखा है। आज लगातार तीसरे दिन देश में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। कल के कारोबार में वैश्विक मानक ब्रेंट कच्चा तेल वायदा भाव 0.01 प्रतिशत घटकर 72.21 डॉलर प्रति बैरल रह गया था। लेकिन यहां दाम तीन दिनों से स्थिर हैं। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दामों में रविवार को 15-15 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई थी।