CREO ने लॉन्च किया अपना पहला स्मार्टफोन
एजेंसी/कंज्यूमर टेक्नोलॉजी स्टार्टअप CREO ने आज अपना पहला स्मार्टफोन लॉंन्च किया है। इस डिवाइस का नाम मार्क1 रखा गया है। CREO बैंगलोर की कंपनी है। वैसे तो इस स्मार्टफोन आपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड है।
पर इसका प्राथमिक ऑपरेटिंग सिस्टम ‘फ्यूल’ है। कंपनी ने इस ऑपरेटिंग सिस्टम में हर महीने अपडेट देने का वादा किया है। कंनी के सीईओ साई श्रीनिवास का कहना है कि इस ऑपरेटिंग सिस्टम से यूजर्स को एक नया अनुभव मिलेगा।
साथ ही साई ने यह भी कहा कि इस ऑपरेटंग सिस्टम के इस्तेमाल के लिए दूसरे फोन निर्माताओं से बातचीत की जा रही है। हालांकि उन्होंने कंपनी का नाम नहीं बताया। कंपनी का यह फोन अगले हफ्ते से फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
फीचर्स
मार्क 1 में मेटालिक बॉडी के साथ 5.5 इंच स्क्रीन मिलेगी। साथ इसमें 21 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। 1.95 GHzt true octacore प्रोसेसर है। रैम 3 जीबी है। बैटरी 3100 mAH है।
इस फोन में आपको 32 जीबी इंटरनल मेमोरी मिलेगी जिसे 128 जीबी तक एक्लपेंड किया जा सकता है। डुअल सिम और 4G कनेक्टिविटी से लैस इस फोन की कीमत 19,999 रुपए है।
CREO ने हर महीने बाजार में एक नया स्मार्टफोन उतारने का वादा किया है साथ ही ऑपरेटिंग सिस्टम में हर महीने अपडेट देने की बात भी कही है।