गरीबी की खौफनाक हकीकत, कई दिनों से खुद भूखी मां ने तड़प रहे बच्चे को खिलाई राख
नई दिल्ली। तीन साल पहले ‘अच्छे दिन आने वाले है’ नारा देकर भाजपा को सत्ता दिलाने वाले नरेंद्र मोदी ने इतिहास रच दिया था। जनता पीएम मोदी से लाखों उम्मीदें बांधी बैठी थी जो अब धरासाई होती दिख रही है। मोदी ने आए दिन देश-विदेश का दौरा किया।
लेकिन देश-विदेश का दौरा लगाते वक्त मोदी को उन मासूम बच्चों की चीखें नहीं सुनी जिनकी भूख से तड़प कर जाने चली गईं। दुनिया में अपनी अच्छी छवि पेश करने के लिए पीएम मोदी ने बुलेट ट्रेन तो चला ली लेकिन गरीबी, बेरोजगारी, रेप और मासूम बच्चों की मौत से मोदी ने अपना पल्लाझाड़ रखा है।
अभी हालंही में भाजपा शासित झारखंड में भूख से हुई तीन मौतों की खबरें आई थी, जिसके बाद एक ओर मामला सामने आया है जिसे सुन आपका भी दिल रो पड़ेगा। दरअसल झारखंड में एक गरीब बेबस मां ने अपने बच्चे की भूख को मिटाने के लिए उसके सामने चूल्हे की राख परोस दी।
यह खबर झारखंड के धनबाद की है जहां एक मां जो खुद कुपोषित है उसके पास अनाज का एक दाना नहीं है जिससे वो अपने बच्चे की भूख को मिटा सके। जब मासूम बच्चा भूख के कारण बिल्क-बिल्क कर रोने लगा तो मां से बर्दाश्त ना हुआ और उसने अपने बच्चे को चूल्हे की राख लाकर परोस दी।
बच्चा भूख से इस कदर तड़प रहा था कि उसने राख को अनाज समझ कर चुपचाप खा लिया। राख खाकर बच्चा की भूख मिट गई और वो शांत हो गया। डिजिटल इंडिया और न्यू इंडिया की दौड़ में चल रहे देश की यह तस्वीर विचलित कर देने वाली हैं।