COVID19 Update : 24 घंटे में 3,780 लोगों की मौत, वैक्सीनेशन सेंटर पर लगी लंबी लाइन

देश में पिछले 24 घंटे में इसके 3,82,315 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद भारत में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,06,65,148 हो गई है। वहीं इन 24 घंटे में 3,780 लोगों की मौत भी हुई है। जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 2,26,188 हो गई है। इसी के साथ ही देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 34,87,229 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,69,51,731 है।

Uttar Pradesh Lucknow Kanpur Noida Coronavirus cases latest update news ।  UP Corona Update: यूपी में कोरोना के 35,614 नए मामले आए, 208 और मरीजों की  मौत - India TV Hindi News

वहीं राजधानी दिल्ली की बात करे तो यहां कल कोरोना के 19,953 नए मामले सामने आए है। जबकि 18,788 लोग रिकवर हुए और 338 मौतें हुईं है। यहां अबतक 17,752 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 90,419 है। वहीं यहां 18-44 साल तक के लोगों का वैक्सीनेशन जारी है। आज यहां के जहांगीरपुरी के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर 18-44 साल के लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीन के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी है।

LIVE TV