
भारत में फिर से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 46,759 नए मामले सामने आए हैं। कल यह आंकड़ा 44,658 पर था। नए मामलों के साथ ही देशभर में कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 26 लाख 49 हजार 947 हो गई है।

देश में कुल 1.10 फीसदी एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। फिलहाल देशभर में एक्टिव मामलों की संख्या 3, 59, 775 है। रिकवरी रेट 97.56 फीसदी दर्ज की गई है। अब तक देशभर में कुल 3,18,52,802 लोग इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में ठीक हुए मरीजों की संख्या 31,374 है। देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट पिछले 64 दिनों से तीन फीसदी से नीचे बरकरार है। फिलहाल यह 2.19 फीसदी रिकॉर्ड की गई है। दैनिक सक्रियता दर भी पिछले 33 दिनों से तीन फीसदी से नीचे बनी हुई है। यह 2.66% दर्ज की गई है।
देशभर में पिछले 24 घंटों में 509 लोगों की मौत हुई है। अब तक देशभर में कोविड से कुल 4 लाख 37 हजार 370 लोगों की मौत हो चुकी है। देशभर में पिछले 24 घंटों में एक करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराकें लोगों को दी गई है। 24 घंटे में कुल 1,03,35,290 वैक्सीन की डोज दी गई हैं। राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 62.29 करोड़ टीके की खुराक लोगों को दी जा चुकी है। केरल और महाराष्ट्र में मिले नए कोविड मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 4654 जबकि केरल में 32,801 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में केरल में 179 जबकि महाराष्ट्र में 170 लोगों की मौत भी हुई है।