Covid-19 Update : देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में 2,771 की मौत

भारत में कोरोना एक गंभीर रूप लेता जा रहा है। देश में अब इससे संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ताजा आंकड़ों की माने तो पिछले 24 घंटे में 3,23,144 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,76,36,307 हो गई है। वहीं इन 24 घंटों में 2,771 लोगों की मौत भी हुई है।

Over 35,000 new Covid cases, more than 100 deaths in Maharashtra in last 24  hours - Coronavirus Outbreak News

वहीं इन नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,97,894 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,82,204 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,45,56,209 है। इसी के साथ ही देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 33,59,963 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 14,52,71,186 हुआ।

LIVE TV