
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 64 लोगों की रिकवरी हुई है। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 446 रह गई है। प्रदेश में बीते एक दिन में कुल 2,38,218 सैंपल की जांच की गई है। यूपी में अबतक कुल 6.88 करोड़ लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है। हालांकि, यूपी में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए 6,700 से अधिक PICU बेड्स की व्यवस्था की जा चुकी है।

उत्तर प्रदेश 6,88,00,000 कोविड टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। अब तक राज्य में 5,70,00,000 कोविड वैक्सीन की डोज़ लगाई गई। कल प्रदेश में 7,24,000 कोविड वैक्सीन की डोज़ लगाई गई। आज 14 ज़िलों में एक भी कोविड का मामला नहीं आया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का स्तर बहुत कम रह गया है। कोरोना की तीसरी लहर के संदर्भ में 6,700 से अधिक पीकू बेड तैयार किए गए हैं। लगभग 300 के आसपास नए ऑक्सीजन प्लांट लगा दिए गए हैं।




