COVID 19 Update : 80,834 नए मामले, दिल्लों में दिखी भीड

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 80,834 नए मामले सामने आए हैं। इन मामलों के बाद देश में अब कुल कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,94,39,989 है। जबकि, इन 24 घटों में 3,303 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। इन मौतों के बाद देश में कुल मौतों की संख्या 3,70,384 हो गई है। संक्रमण के 1,32,062 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,80,43,446 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10,26,159 है। इसी के साथ ही देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 34,84,239 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 25,31,95,048 हुआ।

Harish Shetty : on Twitter: "https://t.co/FvrTfQjQ23 5 STRATEGIES AGAINST  SECOND WAVE @PMOIndia @narendramodi @WHO @CDCgov @UNICEFIndia @mheduNIMHANS  @NITIAayog @MoHFW_INDIA @EduMinOfIndia @MinistryWCD @IndianPsychiat1  @DrHVoffice @OfficeofUT ...

उधर जम्मू-कश्मीर के सांबा के सीमावर्ती गांव में वैक्सीनेशन ड्राइव जारी है। सनूरा में मेडिकल ऑफिसर प्राइमरी हेल्थ सेंटर की डॉ. रितिका गुप्ता ने बताया, “ये ड्राइव 3 दिन से चल रही है। वैक्सीनेशन ड्राइव का एक ही उद्देश्य है कि हम घर-घर जाकर सभी को टीका लगाए और टीका को लेकर भ्रम दूर करें।” वहीं राजधानी दिल्ली की गाज़ीपुर सब्ज़ी मंडी में कोरोना नियमों का उल्लंघन देखने को मिला यहां लोग खरीदारी करते वक्त कोरोना के नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखे।

LIVE TV