COVID-19 : PM मोदी की साधुओं-संतों से अपील, अब प्रतीकात्मक ही रखा जाए कुंभ

भारत में कोरोना का संक्रमण पिछले साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है। कोविड की दूसरी लहर काफी ज्यादा घातक साबित हो रही है। यहां पिछले 24 घंटे में में कोरोना के 2,34,692 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,45,26,609 हो गई है। जबकि 1,341 लोगों की इन 24 घंटों में मौत हो गई है।

इसी बीच हरिद्वार में महा कुंभ भी चल रहा है। यहां करोड़ों की संख्यां में साधु-संत डुबकी ला रहा रहे हैं। जिससे कोरोना के संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा है। यहां कई साधुओं-संतों और श्रद्धालुओं के कोरोना संक्रमित होने की खबर भी सामने आई है। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ चुका है। बता दें कि कोरोना से संक्रमित होने की खबरों के बाद अब कई कुंभ से वापसी कर रहे हैं।

वहीं, इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने भी एक बयान जारी किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है- आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से आज फोन पर बात की। सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल जाना। सभी संतगण प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं। मैंने इसके लिए संत जगत का आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने आगे कहा ”मैंने प्रार्थना की है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए। इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी।

LIVE TV