Covid-19: जापान पर कोरोना की चौथी लहर का साया, ओलंपिक पर पड़ेगा इसका असर?

कोरोना महामारी के कारण पूरी दुनिया में उठल-पुठल मची हुई है। इसी के मद्देनजर आगामी टोक्यो ओलंपिक एवं पैरालंपिक खेलों को रद्द करने को लेकर एक ऑनलाइन याचिका दायर की गई। जिस पर अभी तक करीब चार लाख से अधिक लोग अपने हस्ताक्षर भी कर चुके हैं। आपको बता दें कि जापान के एक प्रतिष्ठित वकील एवं राजनेता केनजी उत्सुनोमिया ने पांच मई को यह ऑनलाइन याचिका पेश की थी। अंतराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक, अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष एंड्रयू पार्सन्स, जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा, ओलंपिक मामलों के मंत्री तामायो मारुकावा, टोक्यो ओलंपिक एवं पैरालंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष सेइको हाशिमोतो और टोक्यो के गवर्नर यूरिको कोइके के नाम लिखी गई इस याचिका में कहा गया है कि आयोजक वर्तमान में जबरदस्ती टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों को आगे बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं, जबकि टोक्यो और जापान के अन्य प्रांतों के साथ-साथ दुनिया भर के सभी देश जानलेवा वायरस के प्रसार को रोकने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

यदि बात करें दायर की जा चुकी याचिका की तो उसमें यह भी कहा गया है कि अनगिनत स्वास्थ्यकर्मियों, चिकित्सा संस्थानों और मूल्यवान चिकित्सा संसाधनों की मदद के बिना टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन संभव नहीं होगा। कई चिकित्सा पेशेवरों ने हालांकि पहले ही लोगों को सूचित किया है कि यहां अधिक चिकित्सा मांगों के लिए कोई जगह नहीं है। यह बहुत संभव है कि ओलंपिक का आयोजन सुपर-स्प्रेडर होगा और तब स्थिति वर्तमान से भी ज्यादा खराब हो जाएगी। कुछ जापानी सर्वेक्षणों के मुताबिक जापान की अधिकतर लोग ओलंपिक रद्द करने के पक्ष में हैं। इस याचिका के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार के ओलंपिक खेलों को आयोजित नहीं किया जाएगा। फिलहाल अभी इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन कोरोना से वर्तमान हालातों के मद्देनजर जनहित में यह फैसला लिया जा सकता है।

LIVE TV