मुंबई: कोर्ट ने आर्यन खान सहित इन लोगों की जमानत याचिका को किया खारिज

ड्रग्स के मामले में पकड़े गए शाहरुख के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका को मुंबई के NDPS कोर्ट ने खारिज कर दिया हैं। दो अक्टूबर को क्रूज पर चल रही रेव ड्रग्स पार्टी में NCB  ने छापा मारा था,जिसमें आर्यन खान सहित कई लोगों को पकड़ा था।

मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से काफी सुर्खियों में आ गया। आर्यन के साथ कई और नामी-गिरामी लोग पकड़े गए थे,जिन्होंने अपने क्षेत्र में काफी अच्छा नाम कमाया हैं। इस रेव पार्टी में एनसीपी के नेता नावब मलिक के दामाद को भी एनसीबी ने पकड़ा था,जिसे कुछ ही दिनों में जमानत मिल गई थी। जमानत से पहले मलिक ने एनसीबी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसमें नावब मलिक ने कहा था कि एनसीबी ने बीजेपी के दबाव  में कुछ लोगों को छोड़ दिया है, जिसके बाद NCB ने इस बात को खारिज करते हुए कहा था कि हमने किसी को भी किसी पार्टी के दबाव में नहीं छोड़ा,जिन्हें छोड़ा गया है, उनके खिलाफ कोई साक्ष्य ना हो पाने के कारण छोड़ा गया है। वहीं, नवाब मलिक के इन सभी सवालों के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिलने लगी थी,जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

इस मामले के तहत आर्यन और अन्य के खिलाफ एनडीपीएस कानून की धाराओं-8(सी), 20(बी), 27, 28, 29 और 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आर्यन के पकड़े जाने के बाद कई घंटों तक एनसीबी ने पूछताछ की, जिसके बाद 7 दिनों के लिए क्वारंनटी कर दिया था।

LIVE TV