देश के बड़े नेताओं की सुरक्षा करने वाले एसपीजी कमांडोज को मिला बड़ा तोहफा

देश के सबसे बड़े पदनई दिल्ली। देश के सबसे बड़े पद पर आसीन व्यक्तिओं की रक्षा करने वाले कमांडो को सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी सहित देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके परिवारों की सुरक्षा में लगे विशिष्ट विशेष रक्षा समूह (SPG) अधिकारियों को मिलने वाला वर्दी भत्ता बढ़ा दिया गया है।

बता दें सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद यह कदम उठाया गया है।

गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री ने शाह से बताई अपनी इच्छा, ढूंढ लाओ मेरा विकल्प, अब और नहीं…

वहीँ आयोग ने सरकार द्वारा कर्मचारियों को विभिन्न श्रेणियों में दिए जाने वाले 196 भत्तों का निरीक्षण किया था, जिसे वित्त सचिव अशोक लवासा की अध्यक्षता में किया गया था।

अधिकारियों के आदेश के मद्देनज़र एसपीजी कमांडो को प्रति वर्ष ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान 27,800 रुपए और नॉन-ऑपरेशनल कार्यों में 21,225 रुपए बतौर वर्दी भत्ता मिलेंगे।

केरल सरकार पर भड़के केंद्रीय गृह राज्यमंत्री, बताया भाजपा-आरएसएस कार्यकर्ताओं का हत्यारा

वहीँ पैनल की सिफारिशें लागू होने से पहले अधिकारियों को सिर्फ 9,000 रुपए वार्षिक वर्दी भत्ता के रूप में मिलते थे।

इन बड़े नेताओं की करते हैं सुरक्षा

एसपीजी की सुरक्षा और चाक-चौबंद के घेरे में रहने वाले प्रमुख व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका वाड्रा आदि हैं।

बता दें वेतन आयोग ने राजनयिकों और SPG अधिकारियों के लिए सालाना 10,000 रुपए वर्दी भत्ता देने की सिफारिश की थी।

LIVE TV