योगी सरकार पर भ्रष्टाचार का ग्रहण, अवैध प्लाटिंग मामले में लिप्त बीजेपी के ये विधायक!

यूपी के राम नगरी अयोध्या में राम के नाम पर जमीन में खेल करने का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें स्थानीय भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, पार्टी के पूर्व विधायक गोरखनाथ और मेयर ऋषिकेश उपाध्याय के नाम शामिल हैं। वही सुल्तान अंसारी और उनके पिता नन्हे मियां, जिन्होंने 2 करोड़ रुपये की जमीन से 18 करोड़ रुपये कमाए, इनका नाम भी सूची में शामिल हैं।

बीते 15 दिन पहले जब विकास प्राधिकरण ने उस इलाके को नदी का तराई इलाका मानते हुए डूब क्षेत्र घोषित कर बुलडोजर लेकर मकानों को गिराना शुरू किया तो हड़कंप  मच गया। जिसके बाद जब मामले की जांच पड़ताल शुरू हुई तो पता चला कि जिन लोगों ने इस इलाके में मकान बनाए हैं उन्होंने जमीन के बैनामे से लेकर सरकारी महकमे के जरिए दाखिल खारिज की कार्रवाई और नगर निगम से मकान नंबर भी आवंटित करा लिया है। ऐसे में यह मकान स्वामी दावा कर रहे हैं कि जब उनके पास जमीन पर कब्जा लेने और मकान बनाने का अधिकार प्राप्त है तो उनके मकान और जमीन अवैध कैसे घोषित हो गए, जब इस पूरे मामले को लेकर बवाल खड़ा हुआ और विपक्ष ने सरकार को और प्रशासन को घेरना शुरू किया।

राम मंदिर के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से अयोध्या में अवैध प्लाटिंग और अवैध कॉलोनियों की बाढ़ आ गई है, अवैध प्लाटिंग और कॉलोनियों को लेकर हलचल उस समय तेज हो गई जब भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जमीन बेचने के इस खेल की एसआईटी जांच की मांग की। सूत्रों का कहना है कि इस संबंध में राजस्व विभाग की ओर से सूची भी भेजी गई है। एडीए के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने कहा कि जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लोगों को भेजा जा रहा नोटिस

वही अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने कहा है कि लिस्ट जारी करके लोगों को नोटिस भेजने की कार्रवाई की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV