हिमाचल प्रदेश: नहीं लगवाई कोरोना वैक्सीन तो नहीं मिलेगा मनरेगा रोज़गार

हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा की 309 पंचायतों में अब कोरोना वैक्सीन लगवाना मज़बूरी बन चुकी है। उसके बिना किसी को भी मनरेगा में रोजगार नहीं मिलेगा। जिलाधीश ने सभी खंड विकास अधिकारियों को इसके आदेश जारी कर दिए हैं। जारी हुए आदेश में कहा गया है कि कोरोना वैक्सीन के बिना किसी को मनरेगा में रोजगार न दिया जाए।

यही नहीं, इस आदेश को नज़रअंदाज़ करने पर कार्रवाई की जाएगी। कार्यकारी खंड विकास अधिकारी भरमौर गोपाल ठाकुर ने कहा कि जिला प्रशासन के आदेश के मुताबिक 18 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी लोगों को वैक्सीन लगवाना अनिवार्य है। यह निर्णय कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए लिया गया है। चंबा जिले में कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे। कोरोना से मरने वालों की संख्या डेढ़ 100 के पार हो चुकी है।

LIVE TV