चेतावनी: कोरोना का विकराल रूप फिर देगा दस्तक, 2 लाख ICU बैड्स तैयार रखने को कहा गया

भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर विकराल रूप ले सकता है। देश में कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी जारी की जा चुकी है। ये चेतावनी नीति आयोग द्वारा जारी की गई है। आयोग ने आशंका जताई है कि सितंबर में 4 से 5 लाख कोरोना केस रोजाना आ सकते हैं। साथ ही 100 कोरोना मामले में से 23 मामलों को अस्पताल में भर्ती कराने की व्यवस्था करनी पड़ सकती है। ऐसे में पहले दो लाख आईसीयू बैड्स तैयार रखने को कहा गया है।

Coronavirus India August 17 Highlights: India's cumulative vaccination  coverage crosses 56 crore; Mumbai reports below 200 new Covid-19 cases for  2nd day in a row - The Financial Express

द इंडियन एक्‍सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, नीति आयोग ने कोरोना की दूसरी लहर के बाद बड़ी संख्या में अस्पताल में कोविड बेड अलग रखने की सिफारिश की है। आयोग का कहना है कि खराब हालात से निपटने के लिए पहले से तैयार रहना होगा। सितंबर तक दो लाख आईसीयू बेड तैयार किए जाने चाहिए। इसके अलावा 1.2 लाख वेंटिलेटर वाले आईसीयू बेड, 7 लाख ऑक्सीजन वाले बेड और 10 लाख कोविड आइसोलेशन केयर बेड होने चाहिए।

यह भी पढ़ें-India Coronavirus Updates: 154 दिनों बाद सबसे कम कोरोना के मामले, 437 की हुई मौत

बता दें कि भारत में लगातार 56 दिनों से 50,000 से कम दैनिक मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना के कुल 30,948 नए मामले सामने आए और 403 मौत हुई है। कोविड के कारण मरने वालों की कुल संख्या 4 लाख 34 हजार 367 है। भारत में कोविड संक्रमण से ठीक होने की दर बढ़कर 97.57 फीसदी हो गई है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है।

LIVE TV