(सौरभ कुमार मुख़र्जी)
एक तरफ जहां पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वहीं कोरोना संक्रमण और ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से देश तीसरी लहर की ओर तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमण के साये में देश में 10 फरवरी से पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। हालांकि बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने हाल ही में इन राज्यों में चुनावी रैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन उसका कुछ ख़ास असर ज़्यादा दिन तक देखने को नहीं मिला।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 3,06,357 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं जबकि पिछले 24 घंटे में एक्टिव केसस की संख्या 22,02,472 रही है। रोजाना की पॉजिटिविटी रेट 19.59% हो गयी है। मंत्रालय ने कहा कि देश में एक्टिव मामलों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 5.46 प्रतिशत है।

वहीं, कोविड-19 से उबरने की राष्ट्रीय दर 93.33 प्रतिशत है। देश में चौबीस घंटे के दौरान एक्टिव मामलों की संख्या में 20,546 की कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।