CoronaVirus: भारत में लगातार बढ़ रहे मामले, संक्रमित लोगों का आंकड़ा पहुंचा 2000 के पार…इतनों की मौत

चीन से निकला कोरोना वायरस भारत पर अपना पैर पसारता नजर आ रहा है. दिन पर दिन इसके मामले बढ़ते ही जा रहे हैं और इससे लोगों की धकड़ने बढ़ती जा रही है. गूगल Worldometer के आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में अब तक 9 लाख 37 हजार 567 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 1 लाख 94 हजार 311 लोग ठीक हो चुके हैं जबिक 47 हजार 256 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत की बात करें तो कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2,032 पहुंच गया है जिसमें से 58 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 151 लोग इस महामारी से घर वपसी कर चुके हैं.

 

india

 

 

कोरोना के बढ़ते मामलों से WHO चिंता में

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए WHO चिंता में आ गई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के वैश्विक स्तर पर फैलने और हाल में तेजी से बढ़े मामलों पर वह चिंतित है. डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेडरोस एडहानोम घेब्रेयासस ने कहा, ‘पिछले सप्ताह मृतकों की संख्या दोगुनी से ज्यादा हो गयी.अगले कुछ दिनों में संक्रमित लोगों की संख्या 10 लाख और मृतकों की संख्या 50,000 हो सकती है.’

LIVE TV