
कोरोना से लड़ने में आज हर कोई मदद कर रहा है. बड़ी सी बड़ी हस्तियां आगे आकर आर्थिक रुप से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहायता कर रहीं हैं. कितने ही सिलेब्रीटीज़ ने अपने -अपने तरीके से मदद करने की कोशिश की है. ऐसे ही संगीत के सुपरस्टार सोनू निगम ने मदद का हाथ बढ़ाया है. देश में फैली इस महामारी से जंग में उन्होंने अपने घर के दरवाजे खोल दिए हैं. वे खुद देश के बाहर दुबई में हैं, लेकिन फिर भी उन्हें अपने देश के भविष्य की चिंता है. इन हालातों को देखते हुए उन्होंने अपने मड आइलैंड स्थित बंगले को कोरोना के मरीजों और उनकी देखभाल करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के लिए खोलने का फैसला किया है.

सोनू और उनके पिता अगम कुमार निगम ने दुनिया की स्थिति से सीखते हुए भारत के बारे में सोचा है। सोनू ने कहा, ‘पूरी दुनिया के लिए यह बहुत कठिन समय है। ऐसे में जो जैसे कर सकता है, वैसे भारत सरकार की मदद करनी चाहिए। अगर किसी के पास खाली घर, मकान या बंगला मौजूद हैं, तो उन्हें इनका उपयोग भारत सरकार की मदद करने में करना चाहिए।’
स्थिति पर चिंता जाहिर करते सोनू कहते हैं, ‘इटली, यूके और स्पेन के हालात को देखते हुए भारत को हर अनहोनी के लिए तैयार रहना चाहिए। हमारे देश की आबादी 130 करोड़ से ज्यादा है, और स्थिति बहुत नाजुक है। अगर देश में महामारी फैली तो हमारे पास अस्पताल कम पड़ सकते हैं। इस घटना से इंग्लैंड कुछ अलग ही तरह से निपट रहा है। उन्होंने कोरोना के मरीजों के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए किलोमीटरों लंबे आपातकालीन शिविर बनाए हुए हैं।’
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब 22 मार्च को एक दिन का जनता कर्फ्यू लागू किया था, तब सोनू निगम ने घर में बैठे लोगों के मनोरंजन के लिए सोशल मीडिया पर दुबई से ही लाइव कॉन्सर्ट किया था। उससे पहले कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय आवागमन पर रोक लगा दी है। सोनू निगम उस समय दुबई में थे। हालांकि उनके पास स्वदेस लौटने का मौका था लेकिन वे सिर्फ इसलिए नहीं आए क्योंकि ऐसे समय में वे भारत की चिकित्सा व्यवस्था पर बोझ नहीं बनना चाहते थे। इसलिए उन्होंने दुबई में ही रुकने का फैसला किया था। अभी भी वे अपने परिवार के साथ सेल्फ आइसोलेट होकर दुबई में ही मौजूद हैं।