20 साल बाद आज कांग्रेस को मिलेगा एक नया अध्यक्ष, राहुल की होगी ताजपोशी

राहुल गांधीनई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी की ताजपोशी करना चाहती है। जिसके लिए आज सुबह 10 कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाया जाना लगभग तय है। सूत्रों की मानें तो अध्यक्ष पद के लिए राहुल के अकेले उम्मीदवार रहने की संभावना है।

आंकलन के बाद बोले यूपी डीजीपी, कहा- हमसे बेहतर थी ब्रिटिश पुलिस

मिली ख़बरों के मुताबिक एक दिसंबर तक कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल जाएगा, राहुल गांधी अगर पार्टी चीफ बनते हैं तो पूरे बीस साल बाद पार्टी को नया अध्यक्ष मिलेगा, गौरतलब है कि सोनिया गांधी ने 14 मार्च 1998 को कांग्रेस की अध्यक्ष पद की कुर्सी संभाली थी और तब से अब तक वो ही पार्टी की कमान संभालती आई हैं, दूसरे शब्दों में कहा जा सकता है कि राहुल के हाथ में पार्टी की कमान आते ही सोनिया युग का अंत हो जाएगा।

‘भगत सिंह वह लौंडा था जिसने खुद अपनी मौत को डिजाइन किया’

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अगर केवल राहुल गांधी का नाम अध्यक्ष पद के लिए नामांकित किया गया तो एक दिसंबर को परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। अगर एक से ज्यादा नाम अध्यक्ष पद के लिए आए तो नामांकन प्रक्रिया 21 नवंबर से शुरू होगी और उम्मीदवार अपना नाम 1 दिसंबर तक वापस ले सकते हैं। माना जा रहा कि राहुल गांधी को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया जाएगा।

LIVE TV